Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर ग्रैंडहोम के जीवन में आया 'चुनौतीपूर्ण समय', चोट के कारण खिलाड़ी 8 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम टखने में चोट के कारण छह से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। डी ग्रैंडहोम 2020-21 सत्र की शुरुआत से ही अपनी चोट से परेशान है। चोट के कारण उनका बांग्लादेश के खिलाफ

IANS News
By IANS News March 11, 2021 • 15:56 PM
Cricket Image for All Rounder Colin De Grandhomme Out Of The Ground For 8 Weeks Due To Knee Injury
Cricket Image for All Rounder Colin De Grandhomme Out Of The Ground For 8 Weeks Due To Knee Injury (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम टखने में चोट के कारण छह से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। डी ग्रैंडहोम 2020-21 सत्र की शुरुआत से ही अपनी चोट से परेशान है। चोट के कारण उनका बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शाकेल ने कहा, "डी ग्रैंडहोम के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है और हम उम्मीद करते हैं सर्जरी के बाद वह वापसी कर सकेंगे। उन्हें छह सप्ताह का आराम करना होगा इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने के लिए दो सप्ताह का समय और लगेगा।"

Trending


चोट के कारण डी ग्रैंडहॉम का न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "डी ग्रैंडहॉम चोटिल होने के कारण कुछ मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में तीनों प्रारूप में महत्पवूर्ण योगदान दिया है और वह हमारी टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। गेंद से उनका कौशल और बल्ले से उनका योगदान उनको दुनिया के बेहतर ऑलराउंडर बनाता है।"

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement