Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs WI: कृणाल पांड्या बने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के फैन, कहा मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं

2 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर कृणाल पांड्या को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी चुने गए थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने

Advertisement
 Krunal Pandya
Krunal Pandya (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2018 • 05:42 PM

2 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर कृणाल पांड्या को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी चुने गए थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2018 • 05:42 PM

लेकिन इस दौरान वह टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के बहुत बड़े फैन बन गए। ये खिलाड़ी हैं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी।

Trending

कृणाल पांड्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,“ मैं वहां (इंग्लैंड टी-20 सीरीज) थोड़े से समय के लिए था। मैं टीम मे चुने जाने से पहले इंडिया ए की टीम के साथ था। मैं उन दिन के दौरान मैंने माही भाई (एमएस धोनी) को काफी करीब से देखा। मैं अपने आप से कहा कि मुझे उनकी तरह बनना है। जिस तरह से वह अपने आप को रखते हैं,उनकी सादगी। उन्होंने इतनी सफलता हासिल की है लेकिन फिर भी वह जमीन से जुड़े हुई इंसान हैं।” 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कृणाल को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। कृणाल पिछले कई सालों से रोहित शर्मा की कप्तानी में मुबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement