Advertisement

EXCLUSIVE: आईपीएल 2017 में खेलना सपने के सच होने जैसा है- यूएई क्रिकेटर चिराग सूरी

आईपीएल 2017 का आगाज 5 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स टी- 20 के इस बड़े टूर्नामेंट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के 10वें सीजन के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में

Advertisement
आईपीएल 2017 में खेलना सपने के सच होने जैसा है- चिराग सूरी
आईपीएल 2017 में खेलना सपने के सच होने जैसा है- चिराग सूरी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2017 • 01:16 AM

आईपीएल 2017 का आगाज 5 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स टी- 20 के इस बड़े टूर्नामेंट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के 10वें सीजन के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में 351 खिलाड़ियों की नीलामी की गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2017 • 01:16 AM

जहां बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी को भारी- भरकम रकम मिली तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिसे आईपीएल 2017 में बड़ा अवसर मिलने वाला है।

Trending

उनमें से ही एक हैं यूएई क्रिकेट में विराट कोहली के नाम से मशहूर भारतीय मूल के खिलाड़ी चिराग सूरी। चिराग सूरी को गुजरात लायंस की टीम ने 10 लाख रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। चिराग सूरी यूएई क्रिकेट के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा।

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

चिराग सूरी के आईपीएल 2017 में शामिल होते ही वो असोसिएट्स देशों में से चुने गए ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। चिराग सूरी के साथ – साथ अफगानिस्तान टीम के मोहम्मद नबी और राशिद खान भी इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएगें।

ये हैं आईपीएल इतिहास की सबसे बड़े विवाद, जिससे क्रिकेट हुआ शर्मसार

आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेलने को लेकर चिराग सूरी ने दुबई में अपने घर पर CRICKETNMORE के रिपोर्टर विशाल भगत से अपनी तैयारी और यूएई क्रिकेट में खुद की जर्नी को लेकर बात की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...

पिता हैं चिराग सूरी के पहले कोच..

 

पिता हैं चिराग सूरी के पहले कोच..

चिराग सूरी ने अपने बचपन के दिनों के याद करते हुए बताते हैं कि केवल 5 साल की उम्र में उनके पिता ने हाथ पकड़कर क्रिकेट से उनका तालुक कराया। उन्होनें कहा कि उनके पिता उनके क्रिकेट करियर के पहले कोच हैं।

जब आईपीएल नीलामी में गुजरात लायंस की टीम ने मुझे शामिल किया तो परिवार के हर एक शख्स के आंखों में आंसू थे। मेरे पिता का सपना था कि मैं आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जरूर खेलूं और जब ये सपना सच हुआ तो हर किसी के चेहरे पर खुशी के भाव थे। ये बिल्कूल ही गौरवांवित क्षण था मेरे और मेरे परिवार के लिए।

चिराग ने बताया कि मैं सिर्फ किसी भी तरह आईपीएल में खेलना चाहता था।  मुझे सिर्फ आईपीएल में महान खिलाड़ियों के समक्ष पहुंचना था और मुझे ये मौका मिला है  उसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।

दिल्ली से यूएई क्रिकेट का सफर..

 

दिल्ली से यूएई क्रिकेट का सफर..

चिराग ने बताया उनका ये सफर बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहा। पहले के 10 साल भारत में रहकर उन्होनें स्कूल लेवल पर भरपूर क्रिकेट खेला। लेकिन उसके बाद दुबई में आकर फिर से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। शुरूआत में मुश्किलात हालात पैदा हुए जैसे नई जगह, नए वातावरण में खुद को माहौल के लिए तैयार करना।

फिर क्रिकेट में दिलचस्पी होने के कारण मैनें यहां पर भी खुब क्रिकेट खेली। धीरे- धीरे मेरा चयन अंडर 15, अंडर 19 यूएई टीम में हुआ। लगातार खुद को बेहतर साबित करने  की कोशिश की इसका ही नतीजा है कि मैं अब यूएई के सीनियर टीम में शामिल होने की तैयारी खुब जोर- शोर से कर रहा हूं।

चिराग सूरी हैं यूएई क्रिकेट के विराट कोहली...

 

चिराग सूरी हैं यूएई क्रिकेट के विराट कोहली...

इस बारे में चिराग ने बताया कि विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। उनके खेल को वो निरंतर देखते हैं और अपने खेल में उतारने की भरपूर कोशिश करते हैं। उनके स्टाइल में स्ट्रोक खेलने और मैदान पर अग्रेसिव होने की वजह से यूएई क्रिकेट टीम में उनके साथी खिलाड़ी उनको यूएई का विराट कोहली कहते हैं।

विराट कोहली के बारे में चिराग ने आगे बताया कि जिस तरह से कोहली ने खुद को इंटरनेशनल लेवल पर साबित किया वो शानदार और गजब है। उनकी फिटनेस और हर पल सीखने की चाह ने मुझे आकर्षित किया।

आईपीएल की तैयारियों के बारे में चिराग सूरी ने बात की..

 

आईपीएल की तैयारियों के बारे में चिराग सूरी ने बात की..

चिराग सूरी ने बताया कि जब साल 2014 मे आईपीएल दुबई में हुआ था तो मुझे राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला। उस दौरान मैंने अच्छी परफॉर्मेंस की। मैनें टीम साउथी जैसे गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी की। उस पल मुझे बिल्कुल एहसास हो गया था कि मैं एक ना एक दिन आईपीएल जरूर खेलूंगा।

हालांकि इसमें कुछ वक्त जरूर लगा लेकिन मुझे विश्वास था कि जब आप बेहतर खिलाड़ियों के खिलाफ खेलकर अच्छा खेल दिखाते हैं तो वो आपको याद रखते हैं।  यही कारण रहा कि इस दफा आईपीएल में मुझे गुजरात लायंस की टीम के साथ खेलने का मौका मिल रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ओवेस साह की निगरानी में चिराग ट्रेनिंग लेते हैं:

 

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ओवेस साह की निगरानी में चिराग ट्रेनिंग लेते हैं:

उन्होंने कहा  आईपीएल के लिए मैं बड़े स्ट्रोक लगाने का अभ्यास कर रहा हूं। हो सकता है कि मैं क्रिस गेल की तरह बड़े – बड़े हिट नहीं लगा पाउं लेकिन यदि मुझे मौका मिला तो मैं गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने की कोशिश जरूर करूंगा।

आगे चिराग ने बताया कि वो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन मुझे आईपीएल में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो मैं उस क्रम में खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं जाने दूंगा। टी- 20 क्रिकेट में आपको हमेशा रन बनानें की सोचना पड़ता है चाहे आप ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हों या फिर निचली क्रम पर आपको जल्दबाजी में रन बनाना होता है।

एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को खेलने से खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा:

 

एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को खेलने से खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा:

आईपीएल जैसे लीग में एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को खेलने से यहां के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा जिससे वो और भी कई बड़े लीग में जाकर खेल सकेगें। चिराग ने बताया कि गुजरात की टीम में शामिल होने से यूएई क्रिकेट का स्तर बढ़ा है। ये वाकई किसी सपने के सच होने जैसा है।

चिराग सूरी ने बताया कि आईपीएल में मिले मौके को भूनाकर वो यूएई के सीनियर टीम में खुद को चयन करने का अवसर तलाश सकेगें।

चिराग सूरी के फेवरेट क्रिकेटर्स- विराट कोहली, सुरेश रैना  और धोनी इसके अलावा मिस्टर 360 यानि एबी डिविलियर्स के बड़े फैन हैं।

 चिराग सूरी के सफर के बारे में..

 चिराग सूरी के सफर के बारे में..

दुबई में पहुंचकर चिराग सूरी ने स्कूली पढ़ाई दुबई मॉर्डन स्कूल से की जो नाद अल शेबा में हैं। इसके बाद सूरी रीपटन स्कूल में आगे की पढ़ाई की।

दुबई में चिराग क्रिकेट खेलने के अलावा दुबई के हेरॉयट-वाट विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।

यूएई के लिए डेब्यू:

चिराग सूरी जब 18 साल के थे तब उन्होंने साल 2013- 14 में केन्या के खिलाफ न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में सुपर सिक्स राउंड में खेलकर किया । उस मैच में चिराग सूरी केवल 4 रन बना पाए थे। इसके बाद यूएई के लिए अंडर 19 क्रिकेट टीम में जगह बनानें में सफल रहे।

इसके अलावा अबतक यूएई के लिए 3 लिस्ट मैच चिराग सूरी खेल चुके हैं। लेकिन अभी भी यूएई के सीनियर टीम में जगह बनानें के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चिराग सूरी बेहद ही आक्रमक बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2017 में खेलकर चिराग अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को आगे बढ़ाने के खेलेगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement