Australia Women vs India Women: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से चल रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनोखी घटना देखने को मिली जिसका वीडियो देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हिली (Alyssa Healy) का लाइव मैच में ब्रेनफेड हो गया था। शेफाली वर्मा को स्टंप करने के लिए उनके पास काफी टाइम था लेकिन, वो ऐसी चुकीं जिसपर आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा।
9वें ओवर की पांचवी गेंद पर ये वाक्या हुआ। गेंदबाज मैक्ग्रा की बॉल खेलने में शेफाली वर्मा पूरी तरह से चूक गईं। शेफाली वर्मा क्रीज से काफी बाहर थीं ओर विकेटकीपर एलिसा हिली ने बेल्स को उड़ा दिया। यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश थी कि उन्हें शेफाली वर्मा का विकेट मिल गया। लेकिन, एलिसा हीली की बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही थी कि उनसे चूक हुई है।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनका बचपन हदपार गरीबी में बीता, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी