IND vs AUS: 'बाएं हाथ में गेंद थामकर दाएं हाथ से उड़ाई गिल्ली', एलिसा हिली का ब्रेन हुआ फेड
Commonwealth Games 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हिली (Alyssa Healy) ब्रेनफेड का शिकार हो गईं। शेफाली वर्मा को जीवनदान मिला।
Australia Women vs India Women: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से चल रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनोखी घटना देखने को मिली जिसका वीडियो देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हिली (Alyssa Healy) का लाइव मैच में ब्रेनफेड हो गया था। शेफाली वर्मा को स्टंप करने के लिए उनके पास काफी टाइम था लेकिन, वो ऐसी चुकीं जिसपर आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा।
9वें ओवर की पांचवी गेंद पर ये वाक्या हुआ। गेंदबाज मैक्ग्रा की बॉल खेलने में शेफाली वर्मा पूरी तरह से चूक गईं। शेफाली वर्मा क्रीज से काफी बाहर थीं ओर विकेटकीपर एलिसा हिली ने बेल्स को उड़ा दिया। यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश थी कि उन्हें शेफाली वर्मा का विकेट मिल गया। लेकिन, एलिसा हीली की बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही थी कि उनसे चूक हुई है।
Trending
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनका बचपन हदपार गरीबी में बीता, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रिलयाई विकेटकीपर ने गलत दस्ताने के साथ बेल्स को गिराया था। मतलब गेंद उनके दूसरे दस्ताने में थी और उन्होंने दूसरे हाथ से स्टंप को उड़ा दिया। उनसे गलती हुई लेकिन, फिर भी मौका था कि वो शेफाली वर्मा को स्टंप कर दें। इसके लिए उन्हें स्टंप्स को उखाड़ना था लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया।
— Yoloapp (@Yoloapp2) July 29, 2022
थर्ड अंपायर को फैसले सुनाने के लिए कहा गया और शेफाली वर्मा को जीवनदान मिला। शेफाली वर्मा को आखिरकार बाएं हाथ के स्पिनर जेस जोनासेन ने निपटाया। 33 गेंदों में 48 रन पर हीली द्वारा कैच आउट होने पर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
What type of keeping is this #INDvsAUS #CWG2022 ... Epic attempt of stumping #Cricket pic.twitter.com/4mHis5NHC0
— Vivek gaurav (@keviv_gauravv) July 29, 2022
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली।