Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ मां के निधन के बावजूद मैच खेलने मैदान पर उतरे,जीता लिया सबका दिल

एंटिगुआ, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ मां के निधन के बावजूद शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए मैदान में उतरे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 03, 2019 • 00:33 AM
Alzarri Joseph
Alzarri Joseph (Twitter)
Advertisement

एंटिगुआ, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ मां के निधन के बावजूद शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए मैदान में उतरे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जारी की मां शेरॉन का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। टीम के साथी खिलाड़ियों ने अल्जारी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

मैच के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। 

Trending


वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रॉल लुइस ने कहा, "युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ की मां शेरॉन जोसफ की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हुए। वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। हम ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि ये समय अल्जारी और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा है। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द इससे उबर जाएंगे। हम सभी की संवदेना उनके और उनके परिवार के साथ है।" 

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अल्जारी विंडीज टीम के हर्डल में मौजूद थे। टीम प्रबंधन ने उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की पुष्टि की है।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement