रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 38 साल के हो गए हैं और उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। मौजूदा समय में वो भारतीय ODI टीम के कैप्टन हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण ऐसा हो सकता है कि वो जल्द ही इस फॉर्मेट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दें। यही वज़ह है भारतीय फैंस के मन में ये सवाल है कि हिटमैन के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने खुद इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, अंबाती रायडू हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रेपिड फायर राउंड में एक सवाल का जवाब देते हुए रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होना चाहिए? इसका जवाब दिया। यहां उन्होंने श्रेयस अय्यर को अपनी पसंद बताया और रोहित के बाद उन्हें ODI कैप्टन बनाने की वकालत की।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है श्रेयस अय्यर। वो काफी शांत हैं, उन्होंने KKR को चैंपियन बनाया और उसके बाद उन्होंने जिस तरह पंजाब किंग्स को लीड किया, मलतब कोई चांस भी नहीं देते उनको। वो एक शानदार कप्तान हैं और उन्हें बहुत जल्दी भारत का भी कप्तान बनना चाहिए।"