अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को अपने पहले ही ओवर में अंपायर की फटकार सामना करना पड़ा। हालांकि, इसका उनकी गेंदबाज़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
दरअसल, अमित मिश्रा ने गेंदबाजी के दौरान भूल से गेंद पर लार (Saliva) का इस्तेमाल कर लिया जिसके चलते उन्हें और कप्तान ऋषभ पंत को अंपायर की पहली वार्निंग का सामना भी करना पड़ा। हैरानी की बात ये रही कि मिश्रा से ये भूल उनके स्पेल के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही हुई।
गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते आईसीसी ने पिछले साल गेंद पर लार (Saliva) के इस्तेमाल को बैन कर दिया था। आईसीसी के इस नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पहली बार गेंद पर लार का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो उसे पहली वार्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा लेकिन अगर वो दूसरी बार ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो पूरी टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी।
— pant shirt fc (@pant_fc) April 27, 2021