IPL Auction: आईपीएल के इतिहास के दिग्गज क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बड़ा बयान दिया है। 40 साल के अमित मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है कि अभी उनका संन्यास लेने को कोई मूड नहीं है और कम से कम 2 से 3 साल तक वो और क्रिकेट खेलेंगे। आईपीएल के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है ऐसे में अगर अमित मिश्रा को कोई फ्रेंजाइजी खरीदती है तो ये अपने आप में उस टीम का बड़ा फैसला होगा।
न्यूज 24 के साथ बातचीत के दौरान अमित मिश्रा ने कहा, 'अभी 2 से 3 साल और क्रिकेट खेल सकता हूं। फिलहाल रिटायरमेंट लेने का कोई मूड नहीं है। अभी रिटायर नहीं होना चाहता। खुद को फिट रख रहा हूं, पिछले डोमेस्टिक सीजन में मेरा प्रदर्शन ठीक रहा था। मुझे उम्मीद है कि इस बार मुझे ऑक्शन में खरीदार जरूर मिलेगा।'
अमित मिश्रा ने इसके अलावा टीम इंडिया से खुदको दरकिनार किए जाने पर कहा, 'मैंने सिलेक्टर से जवाब मांगा जो भी उस वक्त मुझे मिलते थे उनसे पूछता था। विराट कोहली से भी मैंने बात की थी लेकिन, जवाब नहीं मिला। फिर इन सबके बाद मैंने पूछना ही छोड़ दिया। मैंने कई लोगों से पूछा कि मुझे टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है लेकिन,कभी जवाब ही नहीं मिले ढंग के मुझे। मैंने उनसे पूछा मुझे क्या करना है फिटनेस, बॉलिंग क्या करना है ये बताओ। मुझे बोला गया आपको मैच फिट होना है तो मैं मैच खेलने गया वहां 3 मैचों में मैंने 17-18 विकेट लिए डोमेस्टिक में उसके बाद आईपीएल में भी 19 विकेट थी लेकिन, पता नहीं मुझे क्या हुआ कभी किसी से ढंग का जवाब मिला ही नहीं।'
Captain Rohit Sharma has missed 8 out of last 10 Test Matches!#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/DaEyvV5GXb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2022