इंग्लैंड क्रिकेट ने इंग्लैंड के लिए मददगार पिचें तैयार करवाईं थी एशेज में: जेम्स एंडरसन
लीड्स, 10 सितम्बर | इंग्लैड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए मददगार पिचें तैयार करवाई थीं। एंडरसन
लीड्स, 10 सितम्बर | इंग्लैड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए मददगार पिचें तैयार करवाई थीं। एंडरसन ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसा हो सकता है और इसके लिए शर्मिदा होने जैसी कोई बात नहीं है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में 3-2 से मात दी। पिछले कई वर्षो से एशेज सीरीज में दिखाई पड़ने वाली धूलभरी विकेट की बजाय इस बार कोच ट्रेवर बेलिस और कप्तान एलिस्टर कुक के अनुरोध पर अचानक हरी घासयुक्त पिचें तैयार करवाई गई थीं।
एंडरसन ने कहा, "मेरे खयाल से निश्चित तौर पर हमें यह पिछली सीरीज में भी करना चाहिए था और हम भविष्य में भी हमें अधिक से अधिक ऐसा करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हम जब आस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो वे अपने अनुकूल पिचें तैयार करवाते हैं।
Trending
हम जब भारत का दौरा करते हैं तो वहां भी ऐसा ही होता है। लेकिन हमारे देश में यहां जब हम ग्राउंडमैन को कुछ करने के लिए कहते हैं तो उसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है।" एंडरसन ने कहा कि भविष्य में भी घरेलू टीमों के अनुकूल पिचें तैयार करवाई जाती हैं तो इसमें कोई नुकसान या शर्म की बात नहीं है।
(आईएएनएस)