Advertisement

आंद्रे रसेल और दसकाटे की शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत 3 विकेट से जीती केकेआर

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत पहले ग्रुप मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स

Advertisement
andre-dwayne-russell
andre-dwayne-russell ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:18 AM

17 सितंबर (हैदराबाद) ।  आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत पहले ग्रुप मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने 1 ओवर बाकी रहते ही 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा रयान टेन दसकाटे ने 41 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। रसेल को मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:18 AM

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 4 खिलाड़ी केवल 21 के स्कोर पर ही वापस लौट गए। आशीष नेहरा ने कप्तान गौतम गंभीर (6),मनविंदर बिसला(2) और मनीष पांडे (0) को आउट करके कोलकाता को केवल 2 रनों के अंदर तीन झटके दिए। मोहित शर्मा ने युसुफ पठान 1 को आउट करके चेन्नई को चौथी कामयाबी दिलाई। इसके बाद दसकाटे(51*) ने सूर्यकुमार यादव(19) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने यादव को आउट कर के कोलकाता को पांचवा झटका दिया। इसके बाद आंद्रे रसेल औऱ दसकाटे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 80 रन की अहम साझेदारी करी,आशीष नेहरा ने रसेल को आउट कर के इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक मैच कोलकाता के पाले में आ गया था। 

Trending

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। ब्रैंडन मैकुलम (22) और ड्वेन स्मिथ (20) ने मिलकर चेन्नई को संभली हुई शुरूआत दी। उनके अलावा सुरेश रैना ने 28 और फाफ डुप्लेसिस ने 14 रन की पारी खेली। मिडल ओवर्स में कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अतं में कप्तान धोनी (35*) और ड्वेन ब्रावो(28*) की नाबाद पारी खेलकर टीम को 157 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता को लिए पीयूष चावला न 2 ओर सुनील नारायण औऱ युसुफ पठन ने 1-1 विकेट लिया। 

(Team Cricketnmore)

Advertisement

TAGS
Advertisement