कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में 19 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। रसेल की इस पारी का अंत इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद से किया, जिसे सोशल मीडिया पर इस सीजन की बेस्ट गेंद कहा जा रहा है।
पारी का 20वां ओवर डालने आए इशांत ने पहली ही गेंद पर रसेल को अपना शिकार बनाया। इशांत ने गजब की यॉर्कर डाली, जिसपर रसेल चारों खाने चित हो गए। आउट होने के बाद काफी देर तक उन्होंने सिर नीचे झुकाए रखा। वापस जाते समय रसेल ने बल्ला ठोंकते हुए इशांत तारीफ भी की।
रसेल के बाद इस ओवर में इशांत ने रमनदीप सिंह को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशांत ने इस मैच में कुल 3 ओवर डाले और 43 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले।
BALL OF IPL 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
- ISHANT SHARMA, 35 YEARS OLD....!!!!pic.twitter.com/JwePYLaB5s