Andre Russell KKR (Image Credit: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार (23 सितंबर) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 13 का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 :30 बजे से अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए केकेआर ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।
कोलकाता के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक मजेदार वीडियो सामने आया, जिसमें वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपनी बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान जोरदार शॉट मारकर कैमरे को चकनाचूर कर दिया।
रसेल के इस वीडियो को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में रसेल ने एक के बाद एक लगातार कई ताकतवर शॉट मारे और आखिरी गेंद उनके बल्ले से निकलकर सीधे कैमरे पर जाकर लगी और कैमरे पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।