West Indies vs England: आंद्रे रसेल (Andre Russell) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के 171 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
रसेल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि रसेल ने 2 साल बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 19.3 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिलिप सॉल्ट ने 20 गेंदों में 40 रन और कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए। टीम के 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने 19 रन देकर 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट, अकील होसैन औऱ जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।