IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले तीन ओवरों में तो ये फैसला गलत साबित होता दिखा लेकिन जब नितिश राणा ने टूर्नामेंट में पहली बार आंद्रे रसल को गेंद थमाई तो केकेआर की किस्मत बदल गई। रसल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर केकेआर की मैच में वापसी कराई।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने इस मैच में तूफानी शुरुआत की और तीन ओवरों में ही टीम के स्कोर को 40 के पार पहुंचा दिया। ऐसे में नितिश राणा ने एक बड़ी चाल चलते हुए टूर्नामेंट में पहली बार आंद्रे रसल को गेंद पकड़ा दी। रसल पावरप्ले के पांचवें ओवर में ही अपना पहला ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन रसल ने त्रिपाठी को भी ओवर की आखिरी बॉल पर आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका दे दिया। एक ओवर में दो विकेट लेकर केकेआर ने मैच में वापसी कर ली थी हालांकि, इसके बाद एडेन मार्क्रम ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और रनरेट को भी 10 के आसपास पहुंचाया।
On his first ball of the season, Dre Russ sends Agarwal...
— JioCinema (@JioCinema) April 14, 2023
..and picks Tripathi in the same over! #KKRvSRH #IPL2023 #TATAIPL | @Russell12A @KKRiders pic.twitter.com/8405ZAWnMA