आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। आयरलैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बना पाने में असफल रही है जिसके बाद अब टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने एक बड़ा फैसला देते हुए वॉइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
क्रिकेट आयरलैंड ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'एंड्रयू बालबर्नी ने वॉइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी छोड़ना का फैसला किया है। पॉल स्टर्लिंग को अंतिरम कप्तान नियुक्त किया गया है।'
आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अपने बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले कुछ सालों से इस टीम को लीड करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही। मुझमें विश्वास दिखाने और सपोर्ट करने के लिए साथी खिलाड़ियों, कोच और फैंस का मैं आभारी हूं।'
Andrew Balbirnie resigns as Ireland's white-ball captain!#CricketTwitter #Ireland pic.twitter.com/gPc9zfnkyt
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2023