एंजेलो मैथ्यूज़ के भाई ने दी शाकिब को धमकी, बोला- 'श्रीलंका में खेलने आया तो उस पर पत्थर फेंके जाएंगे'
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से श्रीलंकाई फैंस इस समय काफी नाखुश हैं। एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने के बाद उनके भाई ने भी शाकिब को धमकी दी है।
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बेशक बांग्लादेश ने जीत दर्ज की हो लेकिन इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने जिस तरह से स्पिरिट ऑफ द गेम की धज्जियां उड़ाई उसने उनकी छवि को काफी धूमिल किया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील वापस लेने से इनकार कर दिया था जिसके चलते एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा।
शाकिब की इस हरकत के बाद ना सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज़ ने बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी शाकिब को फटकार लगाई और उनकी आलोचना की। हालांकि, इस घटना के कुछ दिन बाद भी ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है क्योंकि ट्रेविन मैथ्यूज, जो एंजेलो के भाई हैं, ने शाकिब को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने श्रीलंका में आकर इंटरनेशनल क्रिकेट या लंका प्रीमियर लीग में खेलने की हिम्मत की तो श्रीलंकाई प्रशंसक उन पर पत्थर फेंक सकते हैं।
Trending
ट्रेविन ने डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत के दौरान कहा, "हम बहुत निराश हैं। बांग्लादेशी कप्तान में कोई खेल भावना नहीं है और उन्होंने जेंटलमेन के खेल में मानवता नहीं दिखाई। शाकिब का श्रीलंका में स्वागत नहीं है। अगर वो यहां कोई अंतरराष्ट्रीय या एलपीएल मैच खेलने आते हैं, तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे और उन्हें प्रशंसकों की झुंझलाहट का सामना करना पड़ेगा।"
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि ये विवादास्पद घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में घटित हुई थी। सदीरा समाराविक्रमा का विकेट गिरने पर मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए। पहली गेंद खेलने से पहले मैथ्यूज को पता चला कि उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया है जिसके चलते उन्होंने नए हेलमेट की मांग की, लेकिन इससे पहले कि वो संभल पाते, मैदानी अंपायरों ने उन्हें संदेश दिया कि उनका समय समाप्त हो गया (टाइम आउट) है। मैथ्यूज शाकिब के पास गए, शायद उनसे अपील वापस लेने का अनुरोध करने के लिए, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर ने ऐसा नहीं किया। इससे सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. माइकल एथरटन और मैथ्यू हेडन जैसे विशेषज्ञों ने शाकिब को जमकर लताड़ लगाई। बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने भी मैच के बाद कहा कि मैदान पर इस समय जो कुछ हुआ, वो उसका समर्थन नहीं करते।