Advertisement

फैन्स को झटका, अचानक से दो खिलाड़ी हुए टेस्ट से बाहर

13 जून। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई श्रीलंका टीम को उसके अहम खिलाड़ियों एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरु गमागे के बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एंजेलो को निजी

Advertisement
फैन्स को झटका, अचानक से दो खिलाड़ी हुए टेस्ट से बाहर Images
फैन्स को झटका, अचानक से दो खिलाड़ी हुए टेस्ट से बाहर Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 13, 2018 • 12:45 PM

13 जून। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई श्रीलंका टीम को उसके अहम खिलाड़ियों एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरु गमागे के बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एंजेलो को निजी कारणों से घर वापस जाना पड़ा है, वहीं तेज गेंदबाज उंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 13, 2018 • 12:45 PM

  देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 226 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच 14 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

श्रीलंका ने इस दौरे के लिए 15 खिलाड़ियों के बजाए 17 खिलाड़ियों का चयन किया था। ऐसे में उनके पास धनंजय डी सिल्वा, महेला उदावते, कासुन राजिथा और असिथा फर्नादो जैसे अतिरिक्त खिलाड़ी हैं। 

गमागे को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन उंगली में चोट लगी थी। शेनन गेब्रिएल की गेंद उनके दस्तानों में लगी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। 

Trending

Advertisement

Advertisement