Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
कोलंबो, 13 अगस्त (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अकीला धनंजय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्टील के बने हुए हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे मैच में 178 रनों से मात दी।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इस मैच में श्रीलंका के लिए धनंजय ने 29 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 14 विकेट हासिल किए। मैथ्यूज ने कहा, "अकीला तो स्टील के बने हुए हैं। मैचों में रन हासिल करना और आखिरी मैच में शानदार छह विकेट लेना। पिछले डेढ़ वर्षो में उन्होंने टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।"