विराट कोहली (virat kohli) क्रिकेट जगत में इस वक्त चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुए हैं। विराट कोहली की बैटिंग और फॉर्म को लेकर दिग्गज से लेकर नौसिखिया सभी इंसान अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कोई कह रहा है कि विराट कोहली को अब संन्यास ले लेना चाहिए तो कोई कह रहा है कि दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से वापसी करेगा और रनों का अंबार लगा देगा। इस बीच पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा विराट कोहली के सपोर्ट में उतर आई हैं।
अंजुम चोपड़ा ने विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है। अंजुम चोपड़ा ने कहा, 'मैंने ऐसे कई खिलाड़ी देखे हैं जो केवल 30-40 रन बनाकर सालों-साल टीम इंडिया में खेले। विराट के बल्ले से 30-40 रन इसलिए कम लगते हैं क्योंकि उन्होंने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किया है।'
अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि ये बस कुछ समय की ही बात है बहुत जल्द विराट टीम इंडिया के लिए फिर से ढेर सारे रन बनाकर फॉर्म में वापसी करेंगे।' विराट कोहली के सपोर्ट में अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी सिर्फ कोशिश ही कर सकता है। उनके जैसा खिलाड़ी इससे बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा होगा।'
Former India Head Coach #RaviShastri Feels #HardikPandya Might Retire From ODIs!#Cricket #ENGvIND #WIvIND #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/CcguR0g2xX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 23, 2022