IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ये गेंदबाज हुआ बाहर
9 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज विल समरविले इस हफ्ते होने वाली टखने की सर्जरी के चलते करीब 2
9 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज विल समरविले इस हफ्ते होने वाली टखने की सर्जरी के चलते करीब 2 महीने के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे।
जिसका मतलब है कि वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
Trending
35 साल के समरविले को साल की शुरूआत में खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन टखने में चोट लगी थी। जिसमें वह सुपर मैश में ऑकलैंड एसेस के लिए मुकाबले भी नहीं खेल पाए।
टॉड एश्टल के संन्यास के बाद अब समरविले की चोट न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एजाज पटेल का टीम में वापसी का रास्ता साफ लग रहा है। स्पिनर की इस जगह के लिए ईश सोढ़ी भी दावेदारी पेश कर सकते हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में यूएई में खेला था।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में और दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।