Champions Trophy 2025 से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का ये खतरनाक खिलाड़ी, KKR को भी लग सकता है झटका (Image Source: Twitter)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट और SA20 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (15 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्रैस रिलीज में कहा गया है कि नॉर्खिया ने "सोमवार दोपहर को स्कैन करवाया, जिससे पता चला कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है।"
बता दें कि साउथ अफ्रीका का पहला मैच 21 फरवरी को करांची में अफगानिस्तान के खिलाफ है।