27 सितंबर। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम के पांच विकेटों के दम पर झारखंड ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में जम्मू एवं कश्मीर को 73 रनों से एक तरफा मात दी।
जम्मू एवं कश्मीर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रनों पर ही रोक दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए और 42.2 ओवरों में 148 रनों पर ही ढेर हो गए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जम्मू एवं कश्मीर के सिर्फ पांच बल्लेबाज ही बमुश्किल दहाई के आंकड़े को छू पाए जिसमें से सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद मुदासीर ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में छह छक्के और दो चौके लगाए।
मुदासीर के अलावा वसीम राजा ने 20, आमिर अजीज ने 17 रनों का योगदान दिया। इरफान पठान और शुभम खजूरिया ने 18-18 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, झारखंड की स्थिति भी ठीक नहीं थी। एक छोर से विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन अनुकूल रॉय दूसरे छोर पर खड़े होकर टीम का स्कोरबोर्ड चालू रखे हुए थे। अनुकूल ने 72 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा विराट सिंह ने 33 रन बनाए।