WATCH: रोहित शर्मा के बेटे आहान से मिलीं अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Image Source: X)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये साल बेहद खास रहा है! नवंबर 2024 में उनके घर बेटे आहान का जन्म हुआ था, और अब तीन महीने का नन्हा फैन स्टेडियम में पापा का मैच देखने पहुंचा। 2 मार्च, 2025 को दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान आहान पहली बार स्टेडियम में नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह, बेटे आहान को गोद में लिए दिख रही हैं, और अनुष्का शर्मा उनसे मज़ेदार अंदाज में खेलती नजर आ रही हैं। ये प्यारा नजारा देखकर फैंस भी खुश हो गए।
VIDEO:
Ritika Bhabhi is with Ahaan at the stadium and Anushka Bhabhi is meeting Ahaan.
mdash; (rushiii_12) March 2, 2025
but I am still not sure whether this is Ritika Bhabhi or someone else. pic.twitter.com/bDZrMU55yU