VIDEO: RCB की जीत से झूम उठी अनुष्का शर्मा, नमस्ते करते हुए किया सेलिब्रेशन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में पहुंची हुई थीं।
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 47 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखा है। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची हुई थीं और आरसीबी के मैच जीतते ही उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।
आईपीएल ने आरसीबी की जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही यश दयाल ने कुलदीप यादव का अंतिम विकेट लिया, तो अनुष्का खुशी से अपनी सीट से उछल पड़ी और हाथ जोड़कर ईश्वर को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
Wrapped up in style
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
High fives all around as #RCB make it FIVE in a row
A comfortable -run win at home
Scorecard https://t.co/AFDOfgLefa#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/qhCm0AwUIE
इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(32) रन पाटीदार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। विल जैक्स ने 41(29) रन की पारी खेली। रजत और विल ने तीसरे विकेट के लिए 88 (53) रन की साझेदारी की। कैमरून ग्रीन ने 32(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 27(13) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। रसिख डार सलाम और खलील दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शाई होप ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन अपने नाम किये। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 8 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाये। अक्षर और होप ने 5वें विकेट के लिए 56 (36) रन की साझेदारी की। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट विकेट यश दयाल ने लिए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट चटकाए। एक- एक विकेट मोहम्मद सिराज, स्वप्निल और ग्रीन को मिला।
Also Read: Live Score