अर्शदीप बने मैच के विलेन, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाला जुलूस (Image Source: Google)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। इस मैच में भारतीय टीम को आखिरी 14 गेंद में सिर्फ एक रन चाहिए था और एक विकेट शेष था लेकिन अर्शदीप सिंह ने सूझ-बूझ दिखाने की जगह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे।अर्शदीप के आउट होते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम के होश उड़ गए क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ये जीता हुआ मैच टाई कैसे हो गया?
सोशल मीडिया पर फैंस को सबसे ज्यादा ये बात खटक रही है कि आखिर अर्शदीप ने पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश क्यों की जबकि वो चाहते तो आराम से 14 गेंदों में 1 रन बना सकते थे लेकिन हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में अर्शदीप ने अपना विकेट गंवा दिया और अब वो सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024