ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (AUS W vs NZ W) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला Harrup Park, ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले के शुरू होने से पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश गार्डनर (Ash Gardner) टी20 सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गई हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अभ्यास कर रही थी। वो कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए वॉर्मअप कर रहे थे और इसी बीच जॉर्जिया वेयरहम और एश गार्डनर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी दर्द में दिखे जिसके बाद कन्कशन नियम के तहत एश गार्डनर को टी20 सीरीज के पहले मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ उनके चेहरे पर चोट लगी थी।
हालांकि दूसरी तरफ जॉर्जिया वेयरहम को ज्यादा चोट नहीं आई और वो ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रही हैं। आपको बता दें कि एश गार्डनर का पहले टी20 मैच से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करती है। वो अपने देश के लिए 6 टेस्ट, 69 वनडे और 88 टी20 मैच खेल चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही उम्मीद करेंगे कि गार्डनर की चोट गंभीर ना हो और वो सीरीज के आगामी मैच जरूर खेल पाए।
Ash Gardner is out due to concussion protocols...
— 7Cricket (@7Cricket) September 19, 2024
After this head clash with Georgia Wareham in a warm up game #AUSvNZ pic.twitter.com/fN9tNWiJoc