Sydney Test: जैकब बेथेल के शतक से चौथे दिन बची इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया की मैच में पकड़ मजबूत (Image Source: AFP)
Australia vs England Sydney Test Day 4 Highlights: जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 119 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने पर बेथेल और मैथ्यू पॉट्स नाबाद रहे।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। जैक क्रॉली (1) और जो रूट (6) सस्ते में आउट हुए और बैन डकेट ने 42 रन बनाए। बेथेल ने डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन और हैरी ब्रूक के साथ 115 गेंदों में 102 रन की साझेदारी की।