Ashes: झाय रिचर्डसन की अंदर आती बॉल पर भौचक्के रह गए वोक्स, देखे पूरा वीडियो
इस साल एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कैट कमिंस और स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में शामिल नहीं थे
इस साल एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कैट कमिंस और स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने झाय रिचर्डसन और नीसर ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। ऐसा ही देखने को मिला मैच के 88वें ओवर में भी जब झाय रिचर्डसन ने क्रिस वोक्स को एक इन स्विंग यानि अंदर आती हुई बॉल पर बोल्ड कर दिया।
दरअसल ये ओवर इंग्लैंड की इनिंग का 88वां ओवर था। क्रिस वोक्स और जोस बटलर इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे और 61 रनों की साझेदारी भी कर चुके थे। ऐसे में अपना 16वां ओवर लेकर आए झाय रिचर्डसन। रिचर्डसन ने ओवर की आखिरी बॉल एक इन स्विंग डिलिवरी डाली जिसे वोक्स बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और क्लिन बोल्ड हो गए।
Trending
Jhye Richardson is pumped, and he deserved that! #OhWhatAFeeling
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2021
Is that the wicket that breaks England's resistance? #Ashes | @Toyota_Aus pic.twitter.com/1IAcKk78mW
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के बचे हुए तीन मैचों के लिए भी 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में कोई बदलाव नहीं है और कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड वापसी करने वाले हैं।