Advertisement
Advertisement
Advertisement

आशीष नेहरा ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को किया बाहर

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है लेकिन इसी बीच आशीष नेहरा ने अपनी भारतीय टीम को चुना है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 09, 2022 • 22:30 PM
Cricket Image for आशीष नेहरा ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को किया बाहर
Cricket Image for आशीष नेहरा ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को किया बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किए जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच कई क्रिकेट पंडितों और पूर्व क्रिकेटर्स ने आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी मनपसंद टीम का नाम देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस के हेड कोच और पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी अपनी भारतीय टीम को चुना है।

आशीष नेहरा की वर्ल्ड कप टीम में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है, जबकि रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन के रूप में तीन स्पिनर्स को शामिल किया है। नेहरा ने कहा कि उनके दिमाग में शमी का नाम आया था लेकिन उन्होंने कहा कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर देख रहे हैं।

Trending


अपनी वर्ल्ड कप टीम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हालांकि, एक नाम मेरे दिमाग में आता है और वो है मोहम्मद शमी। एक टेस्ट विशेषज्ञ होने के नाते, उन्होंने चयनकर्ताओं का इतना ध्यान आकर्षित नहीं किया है और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैंने उन्हें गुजरात टाइटंस में करीब से देखा है। आगामी वर्ल्ड कप में न केवल चहल और जडेजा महत्वपूर्ण हैं, यहां तक ​​​​कि रवि अश्विन भी महत्वपूर्ण हैं। यहां तक ​​​​कि अगर वो खेलते हैं, तो वो प्रभाव डाल सकते हैं।"

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आशीष नेहरा की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह , भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा


Cricket Scorecard

Advertisement