Ashok Malhotra, Jatin Paranjape join Sulakshana Naik in new Cricket Advisory Committee (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को तीन सदस्यीय सलाहकार समिति (सीएसी) नियुक्त करने की घोषणा की जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक को शामिल किया गया है।
मल्होत्रा ने सात टेस्टों और 20 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे खेले हैं और वह एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में पुरुष सीनियर चयन समिति के सदस्य रहे थे।
सुलक्षणा ने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं। वह तीन सदस्यीय पिछली सीएसी का हिस्सा थीं जिसके दो अन्य सदस्य मदन लाल और आरपी सिंह थे।