Ashutosh Aman (© BCCI)
पटना, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| आशुतोष अमन (19/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बिहार ने यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सिक्किम को उसकी पहली पारी में 81 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 288 रन बनाने वाली मेजबान बिहार ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। बिहार को अब तक कुल 357 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसके छह विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय केशवन कुमार 27 और उत्कर्ष सिंह एक रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 66, इंद्रजीत कुमार ने 30 और कुमार रजनीश ने 25 रन बनाए। कप्तान बापुल कुमार खाता खोले बिना आउट हो गए।
सिक्किम के लिए मिलिंद कुमार ने तीन और ईश्वर चौधरी ने एक विकेट लिए हैं।