Advertisement

Ranji Trophy 2018-19: इस गेंदबाज ने झटके 5 विकेट,बिहार ने सिक्किम पर बनाई 357 रन की बढ़त

पटना, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| आशुतोष अमन (19/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बिहार ने यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सिक्किम को उसकी पहली पारी में

Advertisement
 Ashutosh Aman
Ashutosh Aman (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2018 • 11:33 PM

पटना, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| आशुतोष अमन (19/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बिहार ने यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सिक्किम को उसकी पहली पारी में 81 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 288 रन बनाने वाली मेजबान बिहार ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। बिहार को अब तक कुल 357 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसके छह विकेट शेष है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2018 • 11:33 PM

स्टंप्स के समय केशवन कुमार 27 और उत्कर्ष सिंह एक रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 66, इंद्रजीत कुमार ने 30 और कुमार रजनीश ने 25 रन बनाए। कप्तान बापुल कुमार खाता खोले बिना आउट हो गए। 

Trending

सिक्किम के लिए मिलिंद कुमार ने तीन और ईश्वर चौधरी ने एक विकेट लिए हैं। 

इससे पहले, सिक्किम की टीम 81 रन पर ढेर हो गई। सिक्किम की ओर से अमोसी राय ने 19, जेहन उदिन ने 16, आशीष थापा ने 15 और मिलिंद कुमार ने 13 रन बनाए। 

बिहार के लिए अमन के पांच विकेटों के अलावा विवेक मोहन और विशाल दास को दो-दो विकेट मिले। 

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में गोलपारा में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए कार्तिक (नाबाद 202) के शानदार दोहरा शतक और कप्तान रजत भाटिया (नाबाद 152 रन) के शतक की मदद से चार विकेट पर 470 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। 

कार्तिक ने 308 गेंदों पर 19 चौके जबकि रजत ने 142 गेंदों पर 17 चौके और तीन छक्के लगाए। अलावा वैभव सिंह ने 59 और सौरभ रावत ने 31 रन बनाए। 

अरुणाचल प्रदेश की ओर से लीचा तेही, सुभाष शर्मा और मेयेंगदुंग सिंगफो को एक-एक विकेट मिले। 

पहली पारी में 105 रन पर ढेर होने वाली अरुणाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 98 रन बना लिए हैं और अभी उत्तराखंड के स्कोर से 267 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है। 

स्टंप्स के समय तेची डोरिया 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा समर्थ सेन ने 60 और नीलम ओबी ने छह रन का योगदान दिया। 

प्लेट ग्रुप के तीसरे मैच में कोलकाता में मेघालय ने मणिपुर के खिलाफ अपनी पहली पारी में 326 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए पुनीत बिष्ट ने 92, राज बिसवा ने 85, गुरिंदर सिंह ने 55 और अभय नेगी ने 29 रन का योगदान दिया। 

मणिपुर की ओर से काबराम्बम हेमेंद्रो और विलियम सिंह ने तीन-तीन जबकि थोकचोम किशन तथा बिश्वोजित कोंथुजम ने दो-दो विकेट लिए। 

पहली पारी में 211 रन बनाने वाली मणिपुर ने दूसरी पारी में अब तक आठ विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। मणिपुर के पास 10 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट ही शेष है। 

स्टंप्स के समय कप्तान यशपाल सिंह 69 और थोकचोम किशन नौ रन बनाकर नाबाद लौेटे। 

मेघालय के लिए गुरिंदर ने पांच, अभय ने दो और आदित्य सिंघानिया ने एक विकेट लिए।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement