IND vs BAN 1st Test: अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, चेन्नई टेस्ट में किसे मिलेगी Indian XI में जगह? (Indian Team)
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा जिससे पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी मिली है कि चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक कैसा होगा।
3 स्पिनर होंगे टीम में शामिल, अक्षर को नहीं मिलेगी जगह
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर और दो पेसर शामिल किये जाएंगे। स्पिनर के तौर पर मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मौका देने के पक्ष में दिख रहा है।