Advertisement

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 27 फरवरी को

27 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 24 फरवरी से शुरु होने वाले एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप का हर मैच शेर- ए बंगला, स्टेडियम ढ़ाका  पर खेला जाएगा। यह एशिया कप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 27, 2016 • 22:24 PM
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 27 फरवरी को
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 27 फरवरी को ()
Advertisement

27 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 24 फरवरी से शुरु होने वाले एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप का हर मैच शेर- ए बंगला, स्टेडियम ढ़ाका  पर खेला जाएगा। यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा कि एशिया कप टी- 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा इस साल श्रीलंका की टीम भी हिस्सा लेगी। साथ ही एक क्वालीफायर टीम भी होगी।

Trending


क्वालीफाईंग में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग की टीमें शिरकत करेंगी। क्वालीफाईंग टूर्नामेंट भी 19 फरवरी से बांग्लादेश में ही होगा। बांग्लादेश लगातार तीसरी बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में रिकार्ड पांचवीं बार होगा। इसके साथ ही भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 27 फरवरी को आमने- सामने होगी।

आपको बता दें कि नई रोटेशन प्रणाली के अनुसार एशिया कप 2020 भी टी- 20 फटर्मेंट में खेला जाएगा तो वहीं 2018 और 2022 का एशिया कप 50- 50 ओवरों का होगा। एशिया कप का फाइनल 5 मार्च को शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा।

एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

नंबर मैच तारिख समय
1 भारत बनाम बांग्लादेश 24 फरवरी 2016 19:00IST
2 श्रीलंका बनाम क्वालीफाइड टीम 25 फरवरी 2016 19:00IST
3 बांग्लादेश बनाम क्वालीफाइड टीम  26 फऱवरी 2016 19:00IST
4 भारत बनाम पाकिस्तान 27 फरवरी 2016 19:00IST
5 बांग्लादेश बनाम श्रीलंका 28 फरवरी 2016 19:00IST
6 पाकिस्तान बनाम क्वालीफाइड टीम 29 फरवरी 2016 19:00IST
7 भारत बनाम श्रीलंका 1 मार्च 2016 19:00IST
8 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 2 मार्च 2016 19:00IST
9 भारत बनाम क्वालीफाइड टीम 3 मार्च 2016 19:00IST
10 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 4 मार्च 2016 19:00IST
11 एशिया कप फाइनल 2016 5 मार्च 19:00IST

कार्यक्रम बीसीसीआई ने घोषणा करी है


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS