18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अपना 29वां जन्मदिन मना रहे थे और इस खास दिन पर उन्हें कई बड़े सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल को बर्थडे विश किया।
अथिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर इस समय ट्रेंड कर रही है। ये तस्वीर पोस्ट करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, 'आपके लिए आभारी हूं, जन्मदिन मुबारक हो।'
दरअसल, अथिया ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर उनके बर्थडे के खास मौके पर पोस्ट की है और उनकी इस पोस्ट पर उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है। अथिया के इस तस्वीर के शेयर करते ही फैंस में दोनों के अफेयर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
