Auqib Nabi Hat-Trick जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औक़िब नबी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्थ ज़ोन के लिए खेलते हुए वो कारनामा कर दिखाया जो बहुत कम गेंदबाज कर पाए हैं। महज़ 28 साल की उम्र में उन्होंने हैट्रिक झटककर कपिल देव और सिराज भाटुले जैसे दिग्गजों की एलिट लिस्ट में अपनी जगह बना ली। बल्ले से भी उन्होंने 44 रनों की तेज़ पारी खेलकर साबित किया कि वो सिर्फ गेंद से नहीं, बैट से भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार मैच के दूसरे दिन नॉर्थ ज़ोन के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औक़िब नबी ने इतिहास रच दिया। बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर ईस्ट ज़ोन के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक झटककर सभी को चौंका दिया।
53वें ओवर में औक़िब नबी ने पहले सुरज जायसवाल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, फिर अगले ही गेंद पर मनीषी को LBW किया और हैट्रिक बॉल पर मुख़्तार हुसैन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही वह दलीप ट्रॉफी इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ बन गए।