AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने कंगारूओं को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया है। इस जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और पति के पोस्ट पर एक इमोशनल कमेंट किया है।
अश्विन ने मैच के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में रविचंद्रन अश्विन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑर्नस बोर्ड के पास खड़े थे। इस शानदार तस्वीर पर कमेंट करते हुए अश्विन की पत्नी ने लिखा, 'अश्विन ने कई टेस्ट मैच खेले और उसमें जीत दर्ज की है। मैंने हर मैच के बाद उन्हें देखा है या उनसे बातचीत की है।'
अश्विन की पत्नी ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें इतना खुश, संतुष्ट और रिलैक्स आज तक नहीं देखा। बीते 10 सालों में इतनी मुस्कुराहट के साथ उनकी आंखों में इतनी चमक मुझे कभी नहीं दिखाई दी थी।' वहीं अश्विन ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा 'जब आपकी पीठ दीवार के पीछे होती है, तो पीछे झुक जाना चाहिए और दीवार के सहारे का आनंद लेना चाहिए। पूरी टीम को शुभकामनाएं यह काफी शानदार जीत थी।'
I have seen/ spoken to Ashwin after every Test he has played and after a lot of wins. But I have never seen him this happy, satisfied and light (can I say?) with a smile in his eyes in almost 10 years. https://t.co/8f0qUW489S
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 29, 2020