टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना एडिलेड के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में होगा।
AUS vs ENG: Match Preview
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन अब उनकी निगाहें अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी होगी। इसके लिए तैयारियों की शुरुआत वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर करेगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने बनाए हैं। कैरी ने 14 इनिंग में 393 रन अपने नाम किए हैं। कैरी के अलावा स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने 57.33 की औसत से 8 इनिंग में 344 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर का फॉर्म भी अच्छा रहा है। इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने 10 इनिंग में कुल 344 रन ठोके हैं। इन सब के अलावा ट्रेविस हेड ने 6 इनिंग में 310 रन बनाए हैं। हेड रेड हॉट फॉर्म में नज़र आए हैं।
