Australia vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने 57 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। क्रिस जोर्डन की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से काफी प्रभावित किया वहीं उनके बल्ले से निकले एक चौके को देखककर कमेंटेटर को पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की याद आ जाती है।
ओली स्टोन द्वारा फेंके जा रहे 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ऑफ साइड की दिशा को टारगेट करते हैं। गेंदबाज बैक ऑफ लेंथ गेंद से बल्लेबाज को छकाने की कोशिश करता है लेकिन ट्रेविस हेड गेंदबाज के इरादे को भाप जाते हैं और कवर की दिशा में चौका जड़ देते हैं।
ट्रेविस हेड काफी ताकत से इस शॉट को खेलते हैं। एक पल के लिए ऐसा लगता है कि उनके हाथ में बैट नहीं बल्कि गदा है। ट्रेविस हेड के शॉट को देखकर कमेंटेटर को कहते सुना जाता है, 'wow ये तो एबी डी विलियर्स की स्टाइल की तरह ही दिखता है। पूरी तरह से कलाइयों का कमाल।
What do you call this shot? #AUSvENG pic.twitter.com/7Io1lPI0Be
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022