भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के बाद बारी अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट यानि टेस्ट क्रिकेट की है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का शुरूआती मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा और ये टेस्ट मैच डे-नाईट होगा, जो कि पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले भारतीय टीम के सामने कई सारे सवाल हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से पहले इशांत शर्मा चोटिल हो गए थे और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत के तीसरे सीमर के चयन को लेकर बहस काफी तेज हो चुकी है। शुरुआत में ईशांत का नाम टेस्ट टीम में रखा गया था, लेकिन उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूरे दौरे से बाहर कर दिया गया।
भारतीय टीम में तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एक खुलासा किया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा हा कि वो जानते हैं कि टेस्ट सीरीज के लिए भारत का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा। उन्होंने कहा कि वह भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ ड्रिंक कर रहे थे और यहीं से उन्हें ये खबर मिली।