AUS VS IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चिकित्सकों द्वारा उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। रोहित शर्मा 19 नवंबर को बेंगलुरु के एनसीए में पहुंचे थे। फिलहाल फिटनेस टेस्ट के दौरान उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है।
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने ANI के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब भविष्य में वह टीम का हिस्सा बनते हैं इसपर फैसला बीसीसीआई और चयन समिति द्वारा तय किया जाएगा।' बता दें कि रोहित शर्मा को आईपीएल सीजन 13 के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी।
चोट के चलते रोहित शर्मा ने आईपीएल के कुछ मैचों को मिस किया था। हालांकि वह प्लेऑफ के मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए थे जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ शामिल हों। रोहित शर्मा ने फिटनेस के चलते टी-20 और वनडे सीरीज न खेलने का फैसला किया था।