IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए रिषभ पंत, ट्विटर पर फैंस ने मचाया हाहाकार
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलैवन में शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली की टीम में अनुभवी विकेटरकीपर रिद्धिमान साहा को पंत से पहले तवज्जो दी गई...
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलैवन में शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली की टीम में अनुभवी विकेटरकीपर रिद्धिमान साहा को पंत से पहले तवज्जो दी गई है। ऐेसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम में पंत के भविष्य को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलैवन की घोषणा की।
पंत पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी सफल रहे थे और उस दौरे पर एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विकेट के पीछे सबसे अधिक कैच लेने के मामले में इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पंत ने स्टंप्स के पीछे 11 कैच पकड़े थे।
Trending
इसके साथ ही, बाएं हाथ के इ बल्लेबाज ने 58.33 की औसत से चार मैचों में 350 रन बनाए और कुल 20 कैच लपके। उन्होंने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 189 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर 159 * रन भी बनाया था।
इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में 77 गेंदों पर 103 रनों की तूफानी पारी खेली थी और इस पारी के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साहा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम के विकेटकीपर की भूमिका के लिए चुना। पंत को टीम में ना चुने जाने के बाद उनके फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और सेलेक्शन को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए देखते हैं कि ट्विटर पर पंत के चाहने वाले किस तरह से हाहाकार मचा रहे हैं।
Rishabh Pant should be first choice wicket keeper in tests by now. I don't know what's happening.
— Y(@winterdrop_) December 16, 2020WE WANT PANT!!!!!!!!!!!!@RishabhPant17 #AUSvIND #RishabhPant #Adelaide #ViratKohli #BCCI— Divs (@divyam2312) December 16, 2020Lmao rishabh Pant kyun nahi khilaya
— Smit D (@smitd145) December 16, 2020Seriously WTF ? No Rishabh Pant and Shubhman Gill .. Virat Kohli and Ravi Shastri putting All India hope on the Mat .. Absolutely ridiculous https://t.co/4v9mojqEZQ
— Ankit Pandey (@PandeyAnkit21) December 16, 2020Rishabh Pant not getting place in tomorrow's match despite averaging 58.33 in last Australia tour & 100 in recent practice match
— Nitin #ICT (@LoyalMIfan) December 16, 2020
Most clueless Management of the Decade Award goes to @imVkohli & @RaviShastriOfc for ruining a great talent pic.twitter.com/kmO9f2UBxt#INDvAUS
Rishabh Pant and Gill to Team selectors after Saha and Shaw get selected and they are not in the team - pic.twitter.com/fWbHJrg701— Abhi ke Abhi (@mard_tweetwala) December 16, 2020Rishabh Pant please go freelance and become a T20 mercenary.
— Bubba Gump Shrimp Company (@wildcardgyan) December 16, 2020
Now that Chris Gayle is on his last legs, the world is looking out for the next T20 freelance superstar.