Advertisement

AUS vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI की हुई घोषणा, रोहित करेंगे ओपनिंग; टेस्ट डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे। सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है। उम्मीद के...

Advertisement
AUS vs IND: Team India announces the playing XI for Sydney test
AUS vs IND: Team India announces the playing XI for Sydney test (Team India)
IANS News
By IANS News
Jan 06, 2021 • 01:29 PM

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है। उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। वह मयंक अग्रवाल की जगह टीम में आए हैं। रोहित और शुभमन गिल भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।

IANS News
By IANS News
January 06, 2021 • 01:29 PM

टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

Trending

सैनी ने भारत के लिए अभी तक सात वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं।

रहाणे ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम रोहित की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। खासकर उनका शीर्ष स्तर का अनुभव काफी मायने रखता है। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सात-आठ सेशन अच्छी बल्लेबाजी की है। वह मेलबर्न आए और सीधे अभ्यास करना शुरू किया।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बीती कुछ सीरीजों से वह सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप उन्हें शीर्ष क्रम में ही देखेंगे।"

रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेले क्योंकि वह सिडनी में क्वारंटीन थे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या थी इसलिए वह आस्ट्रेलिया देरी से आए थे। यह चोट उन्हें आईपीएल में लगी थी।

भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

Advertisement

Advertisement