AUS vs IND: Team India announces the playing XI for Sydney test (Team India)
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है। उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। वह मयंक अग्रवाल की जगह टीम में आए हैं। रोहित और शुभमन गिल भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।
टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।
सैनी ने भारत के लिए अभी तक सात वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं।