AUS vs ZIM: स्टीव स्मिथ ने पिच पर ठहलकर लगाया अतरंगी छक्का, देखें VIDEO
स्टीव स्मिथ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान विचित्र शॉट खेला। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली वहीं कंगारू टीम ने 8 विकेट से मेहमान टीम को शिकस्त दी है।
AUS vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान कंगारू टीम ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींचा है। स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली। वहीं उनके द्वारा लगाया गया एक शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाएं हाथ के सीमर रिचर्ड नगारवा की गेंद का सामना करते हुए स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से ये ऑर्थोडॉक्स शॉट खेला वो देखते बनता था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पिच पर नाचता देखकर गेंदबाज नगारवा ने चालाकी से गेंद को जितना हो सका उनसे दूर रखने की कोशिश की। लेकिन, स्टीव स्मिथ ठहरे स्टीव स्मिथ उन्होंने ओवर पॉइंट बाउंड्री की दिशा में छक्का जड़ दिया।
Trending
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे की टीम 27.5 ओवर में महज 96 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट झटके वहीं कैमरून ग्रीन के खाते में 2 विकेट आए।
Holy smokes! Steve Smith advances and goes over POINT for six! #AUSvZIM pic.twitter.com/mKq4Xcgla5
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 14.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए। स्टीव स्मिथ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।