India A vs Australia A Scorecard: इंडिया ए के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन के अंत कर ऑस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर होने के चलते इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे जैक एडवर्ड्स, जिन्होंने 78 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 162 गेंदों में 74 रन, सैम कोंस्टास ने 91 गेंदों में 49 रन और जोश फिलिप ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए। दिन के अंत पर टॉम मर्फी 29 रन और हेनरी थॉर्टन 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले दिन इंडिया ए के लिए गेंदबाजी में शानदार कमाल करते हुए स्पिनर मानव सुथार ने 93 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा गुरुनूर बराड़ ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।