Advertisement

मैक्सवेल के तुफान में उड़ा श्रीलंका, बना टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पालेकेले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना अपनी टीम को खेल के इस प्रारूप के सर्वोच्च स्कोर तक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2016 • 22:09 PM
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी-20
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी-20 ()
Advertisement

पालेकेले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना अपनी टीम को खेल के इस प्रारूप के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए हैं। श्रीलंका को जीतने के लिए 264 रनों की आवश्यकता है। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।

यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के नाम था। उसने 2007 में केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे।

Trending


65 गेंदों में नौ छक्के और 14 चौके की मदद से तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल हालांकि हमवतन एरॉन फिंच के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (156) को पार नहीं कर सके, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बन गए।

मैक्सवेल के अलावा ट्रेविस हेड ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में 45 रन की पारी खेल आस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। तीन छक्के और आठ चौके लगाने वाले हेड पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

कप्तान डेविड वार्नर (28) के साथ पहली बार पारी की शुरुआत करने आए मैक्सेवल ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैक्सवेल ने मेजबानों की खराब फील्डिंग और दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया।

वार्नर और मैक्सवेल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सचित्रा सेनानायके ने वार्नर को पवेलियन भेजा। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (32) ने मैक्सवेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की जिसमें अकेले मैक्सवेल ने 60 रन जोड़े। ख्वाजा 154 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी।

यहां से हेड ने मैक्सवेल का साथ संभाला और महज 6.4 ओवरों में 16.35 की औसत से 109 रन जोड़ते हुए टीम को विशालतम स्कोर प्रदान किया।

श्रीलंका की तरफ से सेनानायके, थिसारा परेरा और सचिथा पाथिराना ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS