पालेकेले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना अपनी टीम को खेल के इस प्रारूप के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए हैं। श्रीलंका को जीतने के लिए 264 रनों की आवश्यकता है। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।
यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के नाम था। उसने 2007 में केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे।
65 गेंदों में नौ छक्के और 14 चौके की मदद से तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल हालांकि हमवतन एरॉन फिंच के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (156) को पार नहीं कर सके, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बन गए।