Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रायंगुलर सीरीज में आस्ट्रेलिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 108 रनों से हराया

चेन्नई, 12 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपना दबदबा कायम रखते हुए ट्रायंगुलर सीरीज के पांचवें मैच में बुधवार को साउथ अफ्रीका-ए को 108 रनों से मात दे दी और सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया-ए से मिले 273 रनों के

Advertisement
Australia A thump South Africa A by 108 runs
Australia A thump South Africa A by 108 runs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2015 • 01:37 PM

चेन्नई, 12 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपना दबदबा कायम रखते हुए ट्रायंगुलर सीरीज के पांचवें मैच में बुधवार को साउथ अफ्रीका-ए को 108 रनों से मात दे दी और सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया-ए से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 37.1 ओवरों में 164 रन बनाकर ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली और खाया जोंडो ने 47 रनों का अहम योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा साउथ अफ्रीका के अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका और पांच बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। एल्गर और जोंडा के ओमफील रामेला (15) तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

साउथ अफ्रीका ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 84 रन के स्कोर पर उनके चार मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

इस बीच एल्गर ने एक छोर संभाले रखा और रामेला के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की और जोंडा के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। पारी के 31वें ओवर में एल्गर के अउट होते ही साउथ अफ्रीका टीम ने हथियार डाल दिए और पूरी टीम 37.1 ओवरों में 164 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून बॉयस और एस्टन आगर ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गया।

इसी बीच बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (130) ने मैदान के चारों ओर अच्छे स्ट्रोक खेले और टीम का दबाव कम किया। वेड ने दूसरे विकेट के लिए जो बर्न्‍स (11) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

कप्तान वेड ने आउट होने से पहले 106 गेंदों में नौ चौके और सात छक्के की मदद से धुआंधार 130 रन बनाए। वेड 202 के कुल योग पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। वेड के अलावा पीटर हैंड्सकांब (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

वेड के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए के पुछल्ले बल्लेबाज लगातार अंतराल पर आउट होते चले गए। आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अंतिम 6 विकेट मात्र 70 रन के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 47.2 ओवरों में 272 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से सोत्सोबे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

सीरीज में चार मैचों से 19 अंक हासिल कर आस्ट्रेलिया-ए शीर्ष पर है, जबकि तीन मैचों में एक जीत से पांच अंक हासिल कर भारत-ए दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका-ए अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2015 • 01:37 PM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement