AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 152 रनों पर किया ढेर, बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड
4 नवंबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में सस्ते में ही समेट दिया। टॉस हाकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 152
4 नवंबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में सस्ते में ही समेट दिया। टॉस हाकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 152 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर में इतने कम ओवर खेल पाई। इससे पहले साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया 26.4 ओवर ही खेल सकी थी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी करीब रही औऱ टॉप 3 बल्लेबाज 8 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पारी को थोड़ा संभाला। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कल्टर नाइन ने सबसे ज्यादा 34 रन, वहीं एलेक्स कैरी ने 33 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज एंडिल फेहेलुकवेओ रहे, जिन्होंने 6 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा डेल स्टेन,लुंगी नगिडी और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Australia bowled out in 38.1 overs in Perth. Only once they were bowled out in fewer overs batting first in a home ODI - 26.4 overs vs SL, Brisbane, 2013. #AUSvSA
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 4, 2018