एशेज सीरीज 2023 के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 103.1 ओवर में 295 के स्कोर पर ढेर हो गयी और 12 रन की लीड ले ली। स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया यहाँ तक पहुंच पाया और पुछल्ले बल्लेबजोने भी अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड पहली पारी में 54.4 ओवर में 283 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 51 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए है और वो इंग्लैंड के स्कोर से 168 रन पीछे है। लंच ब्रेक के समय उस्मान ख्वाजा 47(120) और स्टीव स्मिथ 13(20) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और मार्क वुड को मिला।
लंच ब्रेक के बाद के दूसरे सेशन का पहला ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5वीं गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया। यह ब्रॉड का एशेज में 150वां विकेट है। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ट्रैविस हेड को भी ब्रॉड ने ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया और 4(5) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल मार्श आये। मार्श को जेम्स एंडरसन ने 16(28) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी।