Australia Test Team (Australia Test Team)
भारतीय टीम लगभग दो महीनों से भी अधिक समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां टीम को 4 टेस्ट, 3 वनडे, तथा 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी जिसका पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जएगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली चार मैचों की आगामी सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में युवा विल पोकुवस्की और कैमरन ग्रीन को भी शामिल किया गया है। भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसम्बर से होगी।
टिम पेन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पैट कमिंस उपकप्तान हैं।