260 की स्ट्राइक रेट की तूफानी पारी में डेनियल क्रिश्चियन ने 1 ओवर में ठोके 5 छक्के, ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत
डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 39 रन) की तूफानी पारी और मिचेल स्वेपसन (3/12) की किफायती गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (7 अगस्त) को शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में...
डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 39 रन) की तूफानी पारी और मिचेल स्वेपसन (3/12) की किफायती गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (7 अगस्त) को शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है।
बांग्लादेश के 104 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 24 रन के कुल स्कोर पर सौम्या सरकार के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे, जिस कारण बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्वेपसन और एंड्रयू टाई ने 3-3 विकेट, जोश हेजलवुड ने 2 और एश्टन एगर ने 1 विकेट चटकाया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी खराब रही और कप्तान मैथ्यू वेड 3 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रिश्चियन ने पारी को संभाला और 260 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। उन्होंने शाकिब अल हसन के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़े।
उनके पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। लेकिन निचले क्रम में एश्टन एगर ने 27 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दहलीज की पार कराई।
शाकिब ने अपने कोटे के 4 ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 50 रन लुटाए।